पौराणिक कथाओ के अनुसार, देवताओं और असुरों के बीच हुए समुद्र मंथन से निकले 14 रत्नो में से एक कामधेनु गाय थी | पूर्व-दक्षिण-पूर्व वास्तु संस्कार जोन में जमीन पर कामधेनु गाय रखने पर यह दुख एवं चिंता के लिए उत्तरदायी ऊर्जाओं को उत्पादक एवं ऊर्जा में परिवर्तित करके आपकी इच्छाओ की पूर्ति मई मदद करती हैं |